अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के दबाव में लंबे समय से पाकिस्तान की जेल में बंद भारत के रिटायर्ड नेवी अफसर कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को बड़ी राहत मिली है. अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले के अनुसार जाधव को अपील (review appeal) करने का अधिकार देने के लिए पाकिस्तान की संसद की संयुक्त बैठक में एक विधेयक पारित किया गया है. इससे पहले कोर्ट ने पाकिस्तान को बिना देरी के भारत को राजनयिक पहुंच मुहैया कराने को भी कहा था. बहरहाल अब कुलभूषण जाधव अपनी सजा के खिलाफ उच्च अदालतों में अपील कर पाएंगे.
बता दें कि जाधव को अप्रैल 2017 में एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. जिसके बाद ये मामला ICJ पहुंचा और उसने जाधव को काउंसुलर एक्सेस देने का आदेश दिया.