अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की मजबूत होती स्थिति के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. शुक्रवार को पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में स्थित चमन बॉर्डर पर अफगानिस्तान में प्रवेश करने के इच्छुक सैकड़ों अफगानियों के साथ पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) की भिड़ंत हो गई. ये सभी लोग तालिबान द्वारा प्रमुख क्रॉसिंग चमन बॉर्डर को बंद किए जाने के विरोध कर रहे थे. भिड़ंत इतनी गंभीर थी कि अफगानी नागरिकों पर पाकिस्तानी सेना ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज भी किया.
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक यह झड़प तब शुरू हुई जब 56 वर्षीय एक अफगान यात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, क्योंकि वह चमन-स्पिन बोल्डक क्रॉसिंग के माध्यम से अफगानिस्तान में प्रवेश करने के लिए धूल भरी गर्मी में इंतजार कर रहा था. प्रदर्शनकारी सीमा को फिर से खोलने की मांग करते हुए मृतक के शव को एक स्थानीय पाकिस्तानी सरकारी कार्यालय ले गए. इसके जवाब में पाक सेना ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे.
ये भी पढ़ें: तालिबान अब अफगान महिलाओं को अपने लड़ाकों से शादी के लिए कर रहा है मजबूर- रिपोर्ट
बता दें कि 6 अगस्त को तालिबान ने स्पिन बोल्डक एरिया पर कब्जा कर सीमा को बंद कर दिया है, और किसी को भी सीमा पार करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी कुछ मांगें पाकिस्तान द्वारा पूरी नहीं की जातीं. किसी को आने नहीं दिया जाएगा.