कोरोना वायरस (Corona virus) से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र (Maharashtra) में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. इस बीच अस्पतालों की जानलेवा लापरवाही भी सामने आ रही है. ताजा मामला मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके का है. यहां एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी (Oxygen deficiency)होने से 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया है.
मामला यहां के विनायक अस्पताल है, हालांकि अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी से इनकार किया है. दूसरी तरफ इलाके के विधायक क्षितिज ठाकुर ने ऑक्सीजन की कमी से 3 लोगों की मौत होने की बात कबूल की है. दरअसल सूब में कोरोना से हालात बेहद खराब हैं. राज्य में 12 जिले ऐसे हैं, जहां सभी अस्पतालों में बेड्स फुल हैं. राज्य में 75 परसेंट आईसीयू बेड भी फुल हैं. आलम ये है कि मुंबई के बेहद महंगे अस्पतालों में भी कोरोना मरीज भरे हुए हैं.