पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भाजपा के बिहार वालों को 19 लाख रोजगार देने के वादे पर खूब तंज कसा है. चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा- 10 लाख नौकरियों का वादा करने वाली RJD का मजाक उड़ाने के बाद NDA ने बिहार में 19 लाख नौकरियां सृजित करने का वादा किया है. मुझे नहीं पता था कि 10 की तुलना में 19 छोटी संख्या है. लगता है कि मुझे प्राथमिक विद्यालय में वापस जाना चाहिए.
आपको बता दें कि RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में सरकार बनते ही अपने पहले फैसले में वो राज्य के युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां देंगे, जिसका भाजपा और जेडीयू ने खूब मजाक उड़ाया था. ये तक कहा था कि 10 लाख नौकरियों के लिए तेजस्वी पैसे कहां से लाएंगे.