दशहरा पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि CAA से किसी को खतरा नहीं है और इसे लेकर देश में मुस्लिम समुदाय को भ्रमित किया गया है. भागवत के बयान पर AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- हमलोग बच्चे नहीं हैं कि हमें कोई भी 'भटका' दे. ओवैसी बोले कि बीजेपी ने यह नहीं बताया कि एक साथ CAA+NRC का मतलब क्या है? अगर यह सिर्फ मुस्लिमों के लिए नहीं है तो सभी कानून से धर्म शब्द हटा दें. असदुद्दीन ओवैसी बोले कि ये जान लीजिए हमलोग बार-बार प्रदर्शन करते रहेंगे, तब तक जब तक कि कानून में हमें खुद को भारतीय साबित करने की बात रहेगी. उन्होंने कहा कि हम हर उस कानून का विरोध करेंगे जिसमें लोगों की नागरिकता धर्म के आधार पर तय की जाएगी.