विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज फिर से खबरों में हैं. साक्षी महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साक्षी महाराज ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि ओवैसी बीजेपी की मदद करते हैं. साक्षी महाराज से पत्रकार ने यूपी में ओवैसी की एंट्री को लेकर सवाल पूछा था. इसके जवाब में साक्षी महाराज बोले, ''बड़ी मेहरबानी ऊपरवाला खुदा उनका साथ दे उन्होंने बिहार में हमारा साथ दिया था, यूपी में भी देंगे और पश्चिम बंगाल में भी देंगे.'' इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने भी कहा कि साक्षी महाराज के बयान से बीजेपी और ओवैसी के रिश्तों से पर्दा हट गया है. बता दें कि ओवैसी ने बीते मंगलवार से अपना यूपी अभियान शुरू कर दिया है.