Punjab में नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे ने विपक्ष को बैठे बिठाए एक मुद्दा दे दिया है. बीजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल समेत सभी दल कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं और उनका हर सवाल सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और उनके इस्तीफे को ही लेकर है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि ‘स्टूडेंट्स’ के आने से पहले ही ‘गुरू’ चला गया. संबित पात्रा का इशारा कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी की तरफ था. पार्टी के कई दूसरे नेताओं ने भी पंजाब कांग्रेस के हालातों पर जवाब पूछा है.
वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा है कि पंजाब कांग्रेस के ताजा हालातों से यह पता चलता है कि सिद्धू दलित विरोधी हैं और वो एक गरीब मां के बेटे का मुख्यमंत्री बनना बर्दाश्त नहीं कर सके.
सिद्धू पर निशाना साधने में शिरोमणि अकाली दल भी पीछे नहीं रही. पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एक बार फिर दोहराया कि सिद्धू 'अनगाइडेड मिसाइल' हैं और वो किसी भी समय कोई भी रुख अख्तियार कर सकते हैं.
Punjab Congress Crisis: देर रात तक जारी रहा बैठकों का दौर, परगट सिंह बोले- जल्द ठीक हो जाएगा सब