OnePlus और Oppo ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया है कि उनका मर्जर हो रहा है. लगभग पांच महीने पहले Oppo और OnePlus ने अपने रिसर्च एंड डेवेलपमेंट यानी R&D टीम का मर्जर कर लिया था. वनप्लस अब एक ओप्पो सब-ब्रांड बन गया है. अब दोनों ब्रांड BBK Electronics के स्वामित्व में हैं.
इस मर्जर से OnePlus को बेहतर प्रॉडक्ट डेवलप करने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा संसाधन मिलेंगे. OnePlus के Co-founder पीट लाउ और कार्ल पेई (Pete Lau and Carl Pei) ने पहले ओप्पो में एक साथ काम किया था. हालांकि अब भी OnePlus इंडिपेंडेंट काम करता रहेगा और ब्रांड नेम भी जारी रहेगा. लेकिन दोनों कंपनियां एक दूसरे के साथ रिसोर्स और टीम्स शेयर करेंगी.