अंदरुनी कलह से जूझ रही कांग्रेस पार्टी अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है. जिसे लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस के इतिहास के दर्शाता एक वीडियो शेयर किया है. राहुल ने वीडियों को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि देश हित की आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है, आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर, हम सच्चाई और समानता के अपने इस संकल्प को दोहराते हैं, जय हिंद!.