सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 47 हजार 288 रही और 155 लोगों की मौत हो गई. इस से पहले रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 57,074 नए मामले सामने आए थे. जो किसी एक दिन में राज्य में सर्वाधिक संख्या है. वहीं 222 मरीजों की महामारी से मौत हुई थी. रविवार के मुकाबले सोमवार को स्थिति कुछ बेहतर रही लेकिन ये संख्या अभी भी बेहद चिंताजनक है. महाराष्ट्र में कुल कोरोना वायरस केसों की संख्या अब 30,57,885 हो गई है. वहीं राज्य में एक्टिव केस 4,51,375 हैं. बात मुंबई की करें तो पिछले 24 घंटों में शहर में कोरोना के 9,857 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं एक दिन पहले मुंबई में 11,163 नए केस रिपोर्ट हुए थे. इस बीच प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिद्धिविनायक मंदिर और शिरडी स्थित साई बाबा मंदिर को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है.