Ola ने इंडिया में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 'S1' लॉन्च कर दिया है.
Ola S1 के स्पेसिफिकेशन्स-
- Ola के मुताबिक उसका ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है.
- कंपनी का दावा है कि ओला फास्ट चार्जर्स के जरिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 18 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है.
- हालांकि घरेलू होम सॉकेट से चार्ज होने में इसे 6 घंटे का टाइम लगेगा.
- OLA Electric Scooter में पहली बार आपको ‘कीलेस एक्सपीरियंस मिलेगा’ मतलब ये कि स्कूटर को बिना चाबी के स्मार्टफोन पर एक एप्लिकेशन की मदद से स्टार्ट किया जा सकेगा.
- Ola Electric Scooter में “रिवर्स मोड़” का अनोखा फीचर होगा. जिससे आप बैठे-बैठे ही इसे आसानी से रिवर्स भी कर सकते हैं.
- Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बिल्ट-इन स्पीकर्स के साथ आएगा. जिसका इस्तेमाल म्यूजिक चलाने के लिए भी किया जा सकता है. ये स्पीकर यूजर को फोन कॉल्स भी लेने की सुविधा देता है.
- वहीं इस स्कूटर में बूट स्पेस की बात करें तो आप इसमें आसानी से सीट के नीचे दो हेलमेट रख सकते हैं.
- ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है. जबकि टॉप वेरिएंट Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये है.