Ola Electric Received Record of Rs 600 Crore: Ola ने एक ही दिन में 600 करोड़ रुपए के S1 इलेक्ट्रक स्कूटर बेचकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
Hero Price Hike: 20 सितंबर से महंगी हो जाएंगी Hero की Bikes और Scooter, देखें कितने बढ़ेंगे दाम
इस बात की जानकारी कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने बताया कि ओला ने 15 सितंबर को 600 करोड़ के ई-स्कूटर सेल किए हैं.
कंपनी का दावा है कि उसने हर एक सेकंड में चार OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं.
इसके अलावा कंपनी ने 86 हजार स्कूटर्स की बिक्री ऑडर्स का आंकड़ा छू लिया है, जो अपने आप में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है.