1 अप्रैल को कैब एग्रीगेटर Ola ने एक ऐसी घोषण की सब सन्न रह गए. उड़ने वाली कार... जी हां, कंपनी के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर इस कार का ऐलान किया और कहा कि, दुनिया की पहली और फुली ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक कार यानी की ओला एयरप्रो का खुलासा कर हम काफी उत्साहित हैं. अब हर फैमिली भरेगी उड़ान. वहीं इसके साथ उन्होंने एक लिंक भी शेयर किया जहां जाकर आप इस कार को बुक कर सकते हैं. अब Ola का दावा भले ही सौ फीसदी पुख्ता हो पर चूंकि ये ट्वीट 1 अप्रैल को किया गया इसलिए लोगों ने इसको मूर्ख दिवस से जोड़ दिया. लोगों ने अग्रवाल को तरह तरह के और फन्नी रिप्लाई किए और एक यूजर ने तो ये भी लिख दिया कि Ola चाहे कुछ भी कर ले, पिक करने के लिए तो वेगन आर कार ही आएगी.