OLA Electric Car: अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की सफलता पर सवार हुई OLA, अब 2023 तक इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर इंडस्ट्री में भी पैठ बनाने की कोशिश करेगी.
OLA के CEO भाविश अग्रवाल ने एक यूजर के साथ मस्ती भरे ट्विटर मजाक में इसकी पुष्टि की. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च पर अपने ट्वीट में एक यूजर ने अग्रवाल से पूछा कि उनके पास कौन सी कार है, पेट्रोल से चलने वाली, डीजल वाली या इलेक्ट्रिक कार?
इस पर अग्रवाल ने मस्ती भरा जवाब दिया कि, "2 महीने पहले तक कोई कार नहीं थी. अब एक हाइब्रिड कार है. लेकिन 2023 में इलेक्ट्रिक होगी. और वो भी ओला की इलेक्ट्रिक कार."
हालांकि, उन्होंने इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर इंडस्ट्री में कंपनी की प्लानिंग के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की और न ही इसको लेकर OLA की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: Tesla Robot: आपका पर्सनल सर्वेंट होगा टेस्ला का ये रोबोट, देखें Elon Musk का ऐलान