अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म 'ओह माय गॉड 2' (Oh My God 2) की शूटिंग शुरू हो गई है. खबरों के मुताबिक डायरेक्टर अमित राय ने पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म की शूटिंग मुंबई में की जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल कुछ दिनों तक पंकज अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे. अक्टूबर से यामी गौतम और अक्षय कुमार भी शूटिंग शुरू करेंगे.
अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार साथ मिलकर 'ओह माय गॉड 2' को प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार अपने उसी पुराने कृष्ण के रोल में नजर आनेवाले हैं. पहली फिल्म 'ओह माय गॉड' साल 2012 में रिलीज़ हुई थी, जो कि एक कॉमिडी-ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में परेश रावल, मिथुन चक्रवर्ती भी अहम भूमिका में नजर आए थे.