ओडिशा के कटक जिले (Cuttack district of Odisha) में पुलिस ने एक सनकी युवक को गिरफ्तार किया है जिसने 20 कुत्तों को जहर (poison to dogs) देकर मार दिया है. 24 साल का ये युवक मिठाई की एक दुकान चलाता है. पुलिस के मुताबिक आरोपी, रात में कुत्तों के भौंकने (dogs barking) और उसकी दुकान के सामने उनके जमघट लगाने से परेशान था. लिहाज़ा उसने पांच दिन में उन्हें विषैला पदार्थ खिला कर मार डाला.
ये भी पढ़ें: शर्मनाक: 2 साल का दलित मासूम मंदिर में चला गया तो परिवार पर लगा दिया 25000 का जुर्माना
ये वारदात कटक जिले के तंगी-चौदवर के शंकरपुर गांव की है. मामले का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने एक गड्ढे में कम से कम 10 मरे हुए कुत्तों को देखा. इसके बाद बाजार में भी मरे हुए कुत्ते मिले. पुलिस के सामने आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने मरे हुए कुत्तों को फोरेंसिक जांच (forensic investigation) के लिए भेज दिया है. इससे पहले दिल्ली के चितरंजन पार्क में भी एक शख्स ने बीते मई महीने में एक कुत्ते को जहर देकर मार दिया था.