Google अपने 1.5 बिलियन Gmail यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट ला रहा है. इस अपडेट के बाद Gmail पर ही ऑडियो और वीडियो कॉल्स, चैट्स और ग्रुप डिस्कशंस हो सकेंगे.
इस नए Gmail अपडेट के बाद- आप Google Meet के जरिए सिर्फ ईमेल अड्रेस को यूज कर किसी को भी कॉल कर सकेंगे. इसके साथ ही आप ग्रुप डिस्कशन के लिए Google Spaces सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा, किसी को ईमेल भेजने की जगह आप Gmail पर दिए गए चैट टैब के जरिए अपना मेसेज भेज सकते हैं.
Google के इस नये अपडेट से Gmail यूजर्स ना सिर्फ अपने फोन, बल्कि कंप्यूटर पर भी कॉल्स रिसीव कर पाएंगे.
Gmail के मुताबिक अब कम्यूनिकेशन इतना बेहतर होने जा रहा है कि आपको शायद किसी और ऐप की जरूरत ना पड़े.
ये भी पढ़ें: सरकार ने कहा- Tesla पहले भारत में मैनुफैक्चरिंग शुरू करे फिर टैक्स रियायत पर होगा विचार