किसी भी ATM से फ्री लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर लगने वाला चार्ज अब बढ़ गया है. इसका मतलब ये है कि अगर आप अपने बैंक की जगह किसी दूसरे बैंक के ATM से पैसा निकालते हैं तो फ्री लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर आपका ज्यादा पैसा कटेगा. ये बढ़त 1 अगस्त, 2021 से लागू होगी. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने सभी बैंक ATM में वित्तीय लेनदेन के लिए इंटरचेंज फीस 15 से बढ़ाकर 17 रुपये कर दी है. इसी तरह गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन के लिए फीस 5 से बढ़ाकर 6 रुपये कर दी गई है. यहां वित्तीय ट्रांजैक्शन का मतलब पैसा निकालने से है और गैर वित्तीय ट्रांजैक्शन का मतलब बैलेंस पता करना आदि है.