UAE to issue tourist visa from August 30: UAE घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. UAE 30 अगस्त से वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों को फिर से पर्यटक वीजा जारी करना शुरू करेगा. न्यूज एजेंसी WAM की रिपोर्ट के मुताबिक UAE अपने पर्यटन क्षेत्र को दोबारा खड़ा करने के लिए यह कदम उठा रहा है. खबर है कि इस फैसले में उन देशों को भी शामिल किया गया है, जहां से UAE ने पहले प्रवेश पर रोक लगा दी थी.
खास बात यह है कि UAE में प्रवेश करने से पहले सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मसलन UAE में प्रवेश करते समय टूरिस्ट को कोरोना टेस्ट कराना होगा. टीका लगवा चुके टूरिस्ट ICA प्लेटफॉर्म या Al Hosn ऐप के माध्यम से अपने वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट को भी रजिस्टर कर सकते हैं. बता दें UAE ने मंगलवार को भारतीयों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल सर्विस को अस्थायी रूप निलंबित कर दिया है.