बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) के डांस से लेकर एक्टिंग तक आपने कई रंग देखे होंगे. लेकिन अब बहुत जल्द नोरा का एक और डेयरिंग अंदाज में नजर आने वाली हैं. नोरा अब कुकिंग में हाथ आजमाएंगी. हाल ही में नोरा कुकिंग रिऐलिटी शो स्टार वर्सेज फूड में पहुंची. इस शो का प्रोमो वीडियो नोरा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है.
वीडियो में नोरा शेफ के साथ कोई डिश तैयार कर रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए नोरा ने लिखा- 'मेरे पिता जो कि एक शेफ हैं मैं उनकी शुक्रगुजार हूं, मैं हमेशा से एप्रॉन और स्टार पहनना चाहती थी और खाने को देखकर मेरे अंदर का शेफ जाग जाता है. तो ये आप रिमेंडर सेट कर लीजिए क्योंकि मैं स्टार वर्सेस फूड (Star vs Food) सीजन 2 में कुछ नया बनाने वाली हूं.
ये भी पढे़ं : हुमा कुरैशी और अक्षय कुमार ने ऐसे की फाइट सीन की रिहर्सल, देखिए 'बेलबॉटम' का मजेदार BTS Video