'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) के सेट से नोरा फतेही (Nora Fatehi) भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh limbachiyaa) का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में नोरा-हर्ष 'ये मेरा दिल प्यार का दीवाना' पर डांस कर रहे थे. वहीं डांस करते- करते मस्ती मजाक में नोरा और हर्ष गिर जाते हैं, जिसके बाद भारती, नोरा को घसीटते हुए ले जाती हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि शो के जज भी तीनों के इस डांस को देखकर खूब हंस रहे हैं. वीडियो को फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि नोरा फतेही का नाम अब उन एक्ट्रेसेस में शुमार हो गया है, जिनके इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: Manoj Bajpayee को सुनील पाल ने कहा था 'गिरा हुआ इंसान', अब एक्टर ने कुछ यूं दिया जवाब