Dr. NK Arora on Corona Third Wave: भारत में अभी कोरोना की तीसरी लहर नहीं आने वाली है. एडिटरजी के विक्रम चंद्रा के साथ Exclusive बातचीत में ये कहा है भारत में टीकाकरण के लिए बनाई गई कोविड वर्किंग ग्रुप (Covid Working Group) के चेयरमैन डॉ. एन के अरोड़ा (Dr. NK Arora) ने.
डॉ. अरोड़ा ने कहा है कि जो भी रिपोर्ट्स आप देख रहे हैं उसके मुताबिक मैं कह सकता हूं कि तीसरी लहर नहीं आ रही. अगर लहर आती है तो किसी नए वेरिएंट के साथ आएगी. अभी तक हमने कोई नया वेरिएंट नहीं देखा है. अगस्त तक भी हमने ऐसे इलाकों में कोई नया वेरिएंट नहीं देखा है जहां कोविड फैल रहा है, चाहे केरल हो या तमिलनाडु या आंध्र या ओडिशा. वो बोले कि अभी तो कोरोना की तीसरी लहर जल्द नहीं आने वाली है.
यह भी पढ़ें: Covid Vaccination: साल के अंत तक देश के अधिकतर व्यस्कों को लगा देंगे टीका, Dr N K Arora का दावा