लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद फुटबॉल खेलने में व्यस्त हुए बॉलीवुड सितारे टाइगर श्रॉफ,रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कार्तिक आर्यन जैसे सेलेब्स को एक बार फिर खेलना बंद करना होगा. प्रोड्यूसर बंटी वालिया एक्टर्स ने इसे फिलहाल के लिए बंद करने का फैसला लिया और सभी एक्टर्स को वॉटसऐप और एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी दी. बंटी वालिया ही इनके लिए प्रैक्टिस मैच ऑर्गेनाइज करा रहे थे. बता दें बीते 15 दिन में महाराष्ट्र में कोरोना के 36 हजार से ज्यादा एक्टिव केस बढ़े हैं, जिसके चलते ये फैसला लिया गया.