केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी तक कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया है जिसमें कोरोना वैक्सीन दिए जाने के बाद व्यक्ति की मौत हो गई हो. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक टीके के बाद के सामान्य साइड इफ़ेक्ट वाले मामले भी बेहद कम हैं और जो हैं उनपर पूरी तत्परता से संबंधित व्यक्ति काम कर रहे हैं. साथी ही उन्होंने ये भी जानकारी दी कि देश के 188 जिलों में बीते एक हफ्ते से कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है, और देश के अधिकतर हिस्सों में हालात काबू में हैं. हर्षवर्धन के मुताबिक सरकार मार्च महीने से 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाने का काम शुरू करेगी.