दिल्ली पुलिस ने मुथूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट के निधन को लेकर किसी साजिश की आशंका से इनकार किया है. शनिवार को पुलिस ने कहा कि जॉर्ज मुथूट कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और ये किसी भी प्रकार की साजिश को नकारती है. शुक्रवार को एमजी जॉर्ज मुथूट ईस्ट ऑफ़ कैलाश स्थित एक इमारत की चौथी मंजिल से गिर गए थे. उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाय गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जॉर्ज का नाम देश के जाने-माने व्यापारियों में शुमार किया जाता था.