केंद्र सरकार के खिलाफ थर्ड फ्रंट की कवायद तेज है. इस कड़ी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इनेलो पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) से मुलाकात की. इसमें पार्टी नेता केसी त्यागी भी मौजूद रहे. ओपी चौटाला के बेटे अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि तीनों नेताओं में राजनीतिक मामलों पर भी चर्चा हुई.
दरअसल, जेल से रिहा हो चुके ओपी चौटाला केंद्र सरकार को किसान विरोध करार चुके हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने कहा कि वे विपक्षी नेताओं से मिलेंगे और आग्रह करेंगे कि 25 सितंबर को देवीलाल की जयंती पर एक मंच पर शामिल हों.
वहीं, जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पीएम मटैरियल बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के अलावा कई और भी पीएम मटैरियल हैं, उनमें नीतीश कुमार भी एक हैं. इसपर नीतीश ने कहा कि हम क्यों रहेंगे? ऐसी बात नहीं है, हमें इन सब बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है