केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार (Union Cabinet Expansion) में एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ खेल हो गया. शाम छह बजे मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो उसके कुछ घंटे पहले ये चर्चा थी कि नीतीश की पार्टी को कम से कम तीन मंत्री पद तो मिलेंगे ही...लेकिन उनके खाते में आया सिर्फ एक पद...नीतीश सिर्फ पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) को मंत्री बनवाने में सफल रहे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा चिराग पासवान (Chirag Paswan) को सबक सिखाने की नीतीश की जिद की वजह से हुआ. दरअसल BJP पशुपति पारस (Pashupati Paras) को कैबिनेट मंत्री नहीं बनाना चाहती थी, वो इस मसले पर इंतजार करना चाह रही थी...जबकि नीतीश उन्हें हर हाल में कैबिनेट मंत्री बनाने पर अड़ गए थे.
सियासी गलियारे में चर्चा है कि नीतीश चाहते थे कि पशुपति पारस को मंत्री बना कर चिराग को बड़ा सियासी झटका दे दिया जाए. लंबी बातचीत के बाद BJP उनके ही कोटे से पशुपति को मंत्री बनाने को तैयार हुई. इससे पहले नीतीश की JDU से तीन नामों ललन सिंह, आरसीपी सिंह, और संतोष कुशवाहा को मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी.