अंबानी धमकी केस में NIA ने मुंबई पुलिस के सस्पेंडेड और अरेस्टेड ASI सचिन वाझे पर UAPA भी लगा दिया है. एनआईए ने जिलेटिन स्टिक वाले मामले में UAPA की धारा 16 और 18 भी केस में जोड़ दी है. एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी कार मिलने, उसमें धमकी भरी चिट्ठी रखवाने और कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में NIA लगातार मुंबई क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के प्रमुख के पद पर रहे सचिन वाझे और उसके साथियों से पूछताछ कर रही है. अब मनसुख मौत मामले की पूरी जांच भी NIA ही करेगी, क्योंकि बुधवार को ही ठाणे सेंशंस कोर्ट ने इसे महाराष्ट्र ATS से लेकर NIA को सौंपने का आदेश दिया है.
ये पूरा केस लगातार सुर्खियों में है, कई खुलासे हो रहे हैं और खूब राजनीति भी. विपक्षी बीजेपी के दबाव में उद्धव सरकार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर गाज गिराई तो उन्होंने लेटर बम फोड़ कर गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगा दिए. तो पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत बड़े भाजपा नेता लगातार महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार पर हमला बोल रहे हैं.