महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के तबादले पर कहा है कि उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है, वो कोई रूटीन ट्रांसफर नहीं था. आपको बता दें कि अंबानी धमकी केस में घिरी उद्धव सरकार ने बुधवार 17 मार्च को पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाकर डीजी होमगार्ड बना दिया था. गृहमंत्री देशमुख ने वाझे की ओर इशारा करते हुए कहा कि पुलिस प्रमुख के सहयोगी अफसर ने ऐसी गंभीर गलतियां की हैं जिन्हें माफ नहीं किया जा सकता. यही नहीं जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए भी ऐसा किया गया है.
देशमुख ने कहा कि सचिन वाझे (Sachin Vaze) केस में NIA और ATS की जांच पेशेवर तरीके से आगे बढ़ रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई होगी.