1. देश में Omicron मरीजों का आंकड़ा 100 के पार, अब तक 11 राज्यों में मिले केस
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस शुक्रवार को 100 के पार हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 11 राज्यों में ओमिक्रॉन के केस मिल चुके हैं.
2. 'सर्दी, नया साल और यात्रा", ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच सरकार की सलाह
केंद्र सरकार ने आगाह किया है कि सर्दी में ये नया वायरस तेजी से बढ़ता है. ऐसे में खतरे को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी. साथ ही भीड़भाड़ से बचने को भी कहा गया है.
3. Karnataka Assembly में Congress MLA का विवादित बयान, कहा- रेप से बच न सको, तो उसका मजा लो
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक के आर रमेश कुमार ने बेहद विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि जब बलात्कार होना ही है तो फिर उसके मजे लो. दरअसल, हद तो तब हुई जब उनकी टिप्पणी पर कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष भी हंसते दिखे.
4. कर्नाटक में कांग्रेस विधायक के रेप को लेकर शर्मनाक बयान पर बिफरीं प्रियंका गांधी
कर्नाटक में कांग्रेस विधायक की विवादित टिप्पणी पर पार्टी की किरकिरी के बीच प्रियंका गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पुरजोर तरीके से इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि ये पूरी तरह अकल्पनीय है
5. योगी सरकार पर अखिलेश का पलटवार, कहा- ऑक्सीजन के लिए लोग भागते रहे, इससे बड़ा झूठ हो ही नहीं सकता
ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी मौत नहीं होने के यूपी सरकार के दावे पर अखिलेश ने कहा कि इससे बड़ा झूठ कोई और हो ही नहीं सकता. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से लोग भागते रहे. जिन्होंने कोरोना में अपनों को गंवाया है.
6. Punjab Election: कैप्टन और BJP ने किया गठबंधन का ऐलान, अमरिंदर सिंह ने किया 101% जीत का दावा
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की 'पंजाब लोक कांग्रेस' और BJP के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो गया है. इस पर अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि हम 101% चुनाव जीतने जा रहे हैं.
7. Amazon को CCI से डबल झटका, फ्यूचर कूपंस डील सस्पेंड, 200 करोड़ जुर्माना भी ठोका
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने Amazon को डबल झटका दिया है. एक तरफ फ्यूचर कूपंस के बीच की 2019 में हुई डील को सस्पेंड किया. वहीं, डील की अनुमति लेने के लिए जानकारियां छिपाने पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है
8. IPL 2022: RPSG ग्रुप की लखनऊ फ्रैंचाइजी ने एंडी फ्लावर को नियुक्त किया हेड कोच
RPSG ग्रुप की लखनऊ फ्रैंचाइजी ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपने हेड कोच के रूप में एंडी फ्लावर को नियुक्त किया है. RPSG ग्रुप ने हाल ही में आईपीएल के टीम ऑक्शन में लखनऊ फ्रैंचाइज़ी को 7,090 करोड़ रुपये की बोली में खरीदा था.