मणिरत्नम की 9 एपिसोड की सीरीज 'नवरसा' (Navrasa) 6 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इस तमिल सीरीज की रिलीज के तुरंत बाद ट्विटर पर #BanNetflix ट्रेंड करने लगा. नेटिज़न्स ने फिल्म के लिए एक अखबार के विज्ञापन में कुरान की आयत का इस्तेमाल करने के लिए माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
रजा एकेडमी नाम की एक संस्था ने ट्विटर पर ओटीटी प्लैटफॉर्म के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखा, 'नेटफ्लिक्स ने अपनी फिल्म नवरसा के विज्ञापन में दैनिक थांथी अखबार में कुरान की एक आयत प्रकाशित की है, यह कुरान का अपमान है. हम @NetflixIndia (sic) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं.'
वहीं दूसरे ने लिखा, 'आपने सीरीज के पोस्टर पर कुरान का इस्तेमाल ही क्यों किया?'
वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'हमारे इमोशंस के साथ ना खेलें'
ये भी पढ़ें: RIP Anupam Shyam: नहीं रहे 'प्रतिज्ञा' फेम ठाकुर सज्जन सिंह, ऑर्गन फेलियर से 63 साल की उम्र में निधन