महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिवाली से ठीक पहले अपनी मच-अवेटेड कार XUV700 की डिलीवरी शुरू कर दी है. अपने वादे के मुताबिक सबसे पहले Tokyo Olympics के विजेताओं को कार सौंपी गई है.
पैरालंपियन सुमित अंटिल के बाद नीरज चोपड़ा के घर भी कार का जेवलिन गोल्ड एडिशन आ चुका है. XUV700 के इस स्पेशल एडिशन की घोषणा महिंद्रा एंड महिंद्रा के ग्रुप चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने की थी. जिसे खास तौर पर Tokyo Olympics के गोल्ड मेडल विजेताओं के लिए डिजाइन किया गया है.
कार की डिलीवरी लेते हुए नीरज चोपड़ा ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष को धन्यवाद दिया और लिखा- "कुछ बहुत ही स्पेशल कस्टमाइज़ेशन के साथ आई इस नई कार के लिए @anandmahindra जी को धन्यवाद! मैं जल्द से सल्द कार को चलाने के लिए उत्सुक हूं."
ये भी पढ़ें| T20 World Cup 2021: कैसे होगी भारत की 'सेमीफाइनल में एंट्री' ? जानिए पूरा समीकरण...