अगर बैंक का कोई जरूरी काम है तो जरा मंगलवार से लगातार पड़ने वाली इन 6 दिनों की छुट्टियों पर नजर दौड़ा लीजिए, वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल बैंक होलिडे कैलेंडर (bank holidays) के मुताबिक, इस हफ्ते सिर्फ सोमवार यानी 12 अप्रैल को ही बैंक खुलेंगे. उसके बाद वीक एंड्स को मिलाकर लगातार 6 दिन त्यौहारों की छुट्टियां रहेंगी. इसके अलावा फिर अगले हफ्ते 21 अप्रैल को रामनवमी (Ramanavami) और 25 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा. साथ ही 24 अप्रैल को चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी और फिर 25 अप्रैल को रविवार की छुट्टी होगी. तो आपको सलाह है कि बैंक हॉलिडेस का ये शेड्यूल देख कर अपने काम निपटाएं.