देश में किसानों से ज्यादा बेरोजगार कर रहे खुदकुशी: NCRB

Updated : Jan 10, 2020 14:56
|
Editorji News Desk

देश में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा तो कई बार उठा है लेकिन NCRB के ताजा आंकड़ें कुछ और ही कह रहे हैं. NCRB की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में साल 2018 में 12 हजार 936 बेरोजगारों ने आत्महत्या की है. वहीं कृषि से जुड़े 10 हजार 349 लोगों ने आत्महत्या की थी. इन आंकड़ों के हिसाब से भारत में साल 2018 में हर 2 घंटे में 3 ऐसे लोगों ने अपनी जान ली जो बेरोजगार थे. यानी के हर रोज 35 लोगों ने खुदकुशी की.

 

 

farmersNCRBबेरोजगारीUnemployment

Recommended For You