NCP चीफ शरद पवार ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. पवार ने कहा कि राहुल गांधी में कुछ हद तक 'निरंतरता' की कमी लगती है. दरअसल उनसे राष्ट्रीय नेता के रूप में राहुल गांधी की साख को लेकर सवाल पूछा गया था. पवार ने कहा कि किसी भी पार्टी का नेतृत्व इस बात पर निर्भर करता है कि संगठन के भीतर उन्हें कैसे स्वीकार किया जाता है. हालांकि राहुल गांधी पर बराक ओबामा की टिप्पणियों को लेकर शरद पवार ने कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि मैं अपने देश के नेतृत्व के बारे में कुछ भी कह सकता हूं. लेकिन मैं दूसरे देश के नेतृत्व के बारे में बात नहीं करूंगा. किसी को उस सीमा को बनाए रखना चाहिए. बता दें कि ओबामा ने राहुल गांधी की योग्यता और जुनून पर सवाल उठाए थे.