अब एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के 'असल आजादी 2014 में मिली' वाले बयान की निंदा करते हुए कहा कि, लगता है कि ये बयान देने से पहले अभिनेत्री ने हशीश की हेवी डोज ले ली थी. उन्होंने कहा कि कंगना ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया. केंद्र को कंगना से पद्मश्री वापस लेना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए.
ॉवहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी राष्ट्रपति भवन को टैग करते हुए ट्वीट किया कि कंगना से पद्म पुरस्कार तुंरत वापस ले लेना चाहिए. साथ ही लिखा कि इस तरह के पुरस्कार देने से पहले मानसिक मनोचिकित्सीय मूल्यांकन किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे व्यक्ति राष्ट्र और उसके नायकों का अपमान न करें. आनंद शर्मा ने पीएम मोदी से भी इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ने को कहा और लिखा कि अगर वो कंगना के बयान का समर्थन नहीं करते हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.
बता दें कि हाल ही में कंगना ने एक टीवी कार्यक्रम में बयान दिया था कि भारत को असली आजादी 2014 में मिली जब पीएम नरेंद्र मोदी सत्ता में आए, 1947 में मिली आजादी तो भीख थी.