तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा कर लिया है और अब पूरी दुनिया की निगाहें उस ओर लगी हैं. भारत भी फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहा है. इस बीच विदेश मंत्री रह चुके नटवर सिंह ने इस मामले में भारत सरकार की नीति की आलोचना की है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में नटवर सिंह(Natwar Singh) ने कहा कि भारत सरकार ने बहुत बड़ी गलती की है, हमें तालिबान के कब्जा करने से पहले ही उसके साथ संपर्क स्थापित करना चाहिए था. दरअसल पूर्व विदेश मंत्री ने गुआंतनामो बे में क्यूबा के साथ अमेरिका के संपर्क बनाए जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान और चीन के लिए खुला मैदान नहीं छोड़ सकता. साथ ही नटवर सिंह ने तालिबान के साथ राजनयिक संबंध बनाने की भी वकालत की, उन्होंने कहा कि अगर तालिबान एक जिम्मेदार सरकार की तरह काम करता है तो भारत को उसके साथ डिप्लोमैटिक संबंध बनाने चाहिए.
उन्होंने कहा कि मौजूदा तालिबान पहले के तालिबान से काफी बेहतर नज़र आ रहा है. नटवर सिंह ने कहा कि भारत को फिलहाल वेट एंड वॉच की पॉलिसी अपनानी चाहिए और सरकार को बदले हालात में बेहद सावधान रहने की जरूरत है.