मोदी सरकार(Modi Government) की चर्चित 'उज्जवला योजना'(Ujjwala Scheme) को सरकार एक बार फिर से नए रंग-रूप में लॉन्च करने जा रही है. यूपी चुनावों(UP Election 2022) से पहले सरकार जनता के बीच अपनी धमक कायम रखने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती.
पीएम मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से उज्जवला स्कीम 2.0 की शुरुआत करेंगे. इस बार लाभार्थियों को गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा और पहली बार भरा हुआ सिलिंडर फ्री मिलेगा. साल 2017 में हुए यूपी चुनावों के केंद्र में मोदी सरकार की ये स्कीम काफी चर्चा में थी. उज्ज्वला के पहले संस्करण में सरकार सिर्फ LPG कनेक्शन के लिए 1600 रुपए डिपॉडिट मनी के तौर पर आर्थिक सहायता देती थी. इस योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाले परिवार को स्टोव और सिलिंडर के लिए बिना ब्याज के लोन ले भी सकते थे.
इस बार केंद्र सरकार करीब 1 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त बांटने जा रही है. केंद्रीय बजट 2021-22 में सरकार ने 1 करोड़ नए लाभार्थियों को स्कीम के विस्तार के तहत कनेक्शन देने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें: CJI Ramana की पुलिस पर तल्ख टिप्पणी, बताया-मानवाधिकारों के लिए सबसे बड़ा खतरा