रिकॉर्डतोड़ ठंड की मार से इस बार नॉर्थ ईस्ट भी नहीं बचा है. भारी बर्फबारी की ये तस्वीरें नगालैंड की हैं, जिसे दो बार के विधायक रहे होनलुमो किकोन ने शेयर की है. कहा जा रहा है कि करीब 40 साल बाद नगालैंड में ऐसी बर्फबारी हुई है. खबरों के मुताबिक नगालैंड के चार जिलों ज़ुनहेबोटो, किपहिरे, तुएनसेंग और प्हेक में बीते गुरुवार और शुक्रवार को बर्फबारी हुई.