Bengaluru: बेंगलूरू पुलिस ने हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों (Right wing organisation) के प्रदर्शन के बीच रविवार को शहर में मुनव्वर फारूकी (Comedian Munawar Faruqui) के स्टैण्डअप हास्य कार्यक्रम को मंजूरी देने से इनकार कर दिया. इन संगठनों ने आरोप लगाया है कि हास्य कलाकार ने अपने एक कार्यक्रम में हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया था.
श्रीराम सेना और हिंदू जनजागृति समिति समेत विभिन्न दक्षिणपंथी संगठनों ने हास्य कलाकार के खिलाफ बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त को शिकायत दी थी. उन्होंने हास्य कलाकार पर हिंदू देवताओं का कथित तौर पर अपमान करके हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया. बेंगलूरू पुलिस ने कहा कि मुनव्वर फारूकी एक विवादास्पद शख्स है. उन्होंने कहा कि कई संगठन उनके कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. इस कार्यक्रम से अशांति पैदा हो सकती है, शांति और सौहार्द्र भंग हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Tripura की जनता ने BJP पर किया भरोसा, 334 नगर निकाय सीटों में से 329 पर जीत
बेंगलुरू में शो कैंसिल होने पर मुनव्वर फारूकी ने इशारा किया कि वो शायद अब स्टेज पर परफॉर्म नहीं करेंगे. इस पर मुनव्वर फारूकी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज बेंगलुरु शो कार्यक्रम स्थल में तोड़फोड़ करने की धमकी के तहत रद्द किया गया. हमने 600 से ज्यादा टिकट बेचे थे. उन्होंने कहा कि इस शो को भारत में लोगों से इतना प्यार मिला है, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो. मुनव्वर फारूकी ने कहा- "नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया."