Mumbai Ganeshotsav: मुंबई पुलिस रविवार को गणेशोत्सव के दसवें एवं मूर्ति विसर्जन के आखिरी दिन को लेकर हाई अलर्ट (Mumbai Police high alert) पर है. पिछले कई दिनों से जिस तरह से देश में आतंकी हमले (Terrorist Attack) की साजिश का पर्दाफाश किया जा रहा है, उसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने पूरे शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बता दें महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने दिल्ली पुलिस द्वारा पर्दाफाश किये गये कथित आतंकवादी षडयंत्र के सिलसिले में मुंबई में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों से 6 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं. पकड़े गए आतंकियों ने पूछताछ में बताया है कि देश में 1993 जैसे सीरियल ब्लास्ट करने की तैयारी है.
गणेश चतुर्थी और गणेश उत्सव के दस दिन के बाद रविवार को बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. बप्पा की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही 10 दिन चलने वाले गणेश उत्सव का समापन हो जाएगा.