मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) की शुरूआत 15 अगस्त से दोबारा से हो गई. लेकिन जो लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड (vaccinated) यानी दोनों डोज ले चुके हैं, सिर्फ उन्हीं लोगों को अनुमति है. इसके अलावा जिन्होंने अपना मंथली रेलवे ट्रेन पास (Railway pass) बनवा लिया है उन्हें ही सफर करने की इजाजत है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने लोकल ट्रेनों में सफर करने के लिए फिलहाल एक पास का सिस्टम बनाया है. जिसको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूपों से शुरू किया जाएगा.
बता दें लॉकडाउन के काल में ऑटो और टैक्सी का किराया देते-देते महंगाई के बोझ तले आम आदमी की कमर टूट चुकी है. ऐसे में आम यात्रियों के लिए मुंबई लोकल का शुरू होना आजादी मिलने की तरह की ही खुशी के समान है.
यह भी पढ़ें: Covid: फिर धीरे-धीरे लौट रहा है कोरोना! ओडिशा में एक दिन में 138 बच्चे संक्रमित