मुंबई के प्रतिष्ठित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (KDAH) के चीफ मार्केटिंग मैनेजर राजेश पांडे (Rajesh Pandey) को मुंबई पुलिस शहर में हुए फर्जी वैक्सीन कांड का मुख्य सूत्रधार मान रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस का मानना है कि मायानगरी की तमाम फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों के साथ राजेश पांडे के अच्छे संबंध रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को लगता है कि इन रिश्तों की आड़ में उसने इस कांड को अंजाम दिया.
आरोप है कि Tips म्यूजिक, टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी Kwan और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी MatchBox पिक्चर्स में भी राजेश पांडे के बताए हुए लोग आए थे और उन्होंने वैक्सीन कैंप लगाते हुए फर्जी टीके लोगों को लगा डाले.