महाराष्ट्र (maharashtra) में बढ़ते कोरोना (corona virus) केसों के मद्देनजर राज्य में कोविड गाइडलाइन (corona guideline) को सख्ती से लागू किया गया है. सख्ती का आलम ये है कि अकेले मुंबई में बीएमसी (BMC) मास्क(mask) ना पहनने वाले 20 लाख लोगों का चालान काट चुकी है, जिससे करीब 40 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है. दरअसल प्रशासन की कोशिश है कि सामाजिक दूरी (social distancing) का पालन किया जाए, कम से कम लोग घरों से बाहर निकलें और जो निकलें वो मास्क पहनें. बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई(mumbai) में फिर से लगातार कोरोना के केसों में इजाफा हो रहा है.