शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) पर अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला. एयरपोर्ट (Airport) पर भारी भीड़ (Heavy rush) होने के कारण कई लोगों की फ्लाइट छूट गई. काफी देर तक लंबी लाइनों में फंसे रहे यात्रियों ने इसके लिए खराब व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया. नाराज यात्रियों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपना गुस्सा उतारा और प्रबंधन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की.
Lakhimpur Violence: योगी सरकार को लगी 'सुप्रीम' फटकार, कहा- हम आपके एक्शन से संतुष्ट नहीं
सिंगर विशाल ददलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुंबई एयरपोर्ट की हालत बहुत खराब है. ऐसा लग रहा है कि हम बीते युग में आ गए हैं. लोगों की अंधाधुंध भीड़ दिख रही है. कई मशीनें टूट गई हैं. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. कर्मचारी अपना काम कर रहे हैं. लेकिन हालात को संभालने में वो बिल्कुल असमर्थ हैं.
वहीं इंडिगो समेत कई अन्य एयरलाइंस अपने यात्रियों से जल्दी एयरपोर्ट पहुंचने का अनुरोध कर रही हैं. इंडिगो ने यात्रियों को सुरक्षा जांच के लिए पर्याप्त समय देने के लिए एयरपोर्ट पर जल्दी पहुंचने की सलाह दी है.