देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपनी नेटवर्थ में एक दिन में करीब 22,000 करोड़ रुपये का इजाफा करते हुए एक बार फिर से दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में जगह बना ली है. दरअसल शुक्रवार सुबह वह दुनिया के रईसों की टॉप-10 लिस्ट से बाहर हो गए थे, लेकिन शाम तक वह फिर से टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहे. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक मुकेश अंबानी 81 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 10वें स्थान पर हैं. इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.32 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. अमीरों की सूची में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस 181 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क 170 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर.