Mukesh Ambani: हिंदुस्तान के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी 100 बिलियन डॉलर क्लब की ओर बढ़ रहे है. दरअसल ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) की रिपोर्ट के मुताबिक बीते शुक्रवार को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 3.71 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.
अब मुकेश अंबानी की कुल संपति तकरीबन 92.6 बिलियन डॉलर हो गई है. आपको बता दें कि फिलहाल मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12 नंबर पर हैं.
हालांकि लॉरियल इंडस्ट्रीज के मालिक फ्रेंकोइ बेटेनकोर्ट मेयर्स 92.9 बिलियन डॉलर की संपति के साथ अभी मुकेश अंबानी से आगे हैं. गौरतलब है कि अमेजन के फाउंडर जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos) 200 बिलियन डॉलर के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं.