कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने रविवार को उनके बीच से मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी. सिंघु बॉर्डर समेत जहां भी किसान पड़ाव किए हुए हैं वहीं पर ही उन्होंने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. किसान संगठनों का दावा है कि आंदोलन के दौरान करीब 33 किसानों की मौत हो चुकी है और कई अन्य बीमार हैं. जहां एक तरफ कड़ाके की ठंड के बावजूद किसान डटे हुए हैं वहीं बड़ी संख्या में किसानों के दूसरे जत्थे भी अब दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं.