अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के लोगों पर काफी भरोसा जताया है. खबरों के मुताबिक जो बाइडेन ने अपनी ट्रांजिशन टीम में भारतीय मूल के 20 लोगों को शमिल किया है. अमेरिका में सत्ता परिवर्तन में काफी अहम रोल निभाने जा रहे इन प्रवासी भारतीयों में राहुल गुप्ता, अरुण मजूमदार और किरण आहूजा शामिल हैं. इसके अलावा अतमन त्रिवेदी, अनीश चोपड़ा, अरुण वैंकटरमन, राज नायक, शीतल शाह जैसे दूसरे 20 भारतीय मूल के लोग भी टीम का हिस्सा हैं. जो बाइडेन की इस नई रिव्यू टीम में करीब 500 सदस्य होंगे.