देश में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. सोमवार को बीते 24 घंटे में 18 हजार 599 नए केस दर्ज किए गए जबकि 97 लोगों की मौत हुई. ये लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं. देश में लगातार तीन हफ्तों से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. आलम ये है कि पिछले 7 दिनों में नए केसों में 10% का इजाफा हो चुका है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. अब ये संख्या बढ़कर 1 लाख 88 हजार 747 हो गई है. कोरोना से अब तक कुल 1करोड़ 8 लाख 82 हजार 798 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. ये 6 राज्य दैनिक मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए 84.7 प्रतिशत जिम्मेदार हैं. देश में अबतक दो करोड़ 9 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है